स्पा के नाम पर चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस के साथ DCW की रेड

0

बुधवार को दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर बुराड़ी स्थित एक स्पा सेंटर ’18Plus Beauty Temple’ पर छापा मारा।दिल्ली महिला आयोग में एक शिकायत आई थी जिसमें एक वेबसाइट के बारे में बताया गया था कि बुराड़ी में एक स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है।महिला आयोग ने निरीक्षण किया तो पता चला की स्पा में बड़ा रैकेट चलाया जा रहा था।स्पा में बाउन्सर और तहखाना था।

महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल का कहना है कि उनको जैसे ही ये बात पता चली उन्होंने इसके बारे में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच से बातया और उन्हें कड़ी कार्यवाही करने को बोला।स्वाति मालीवाल अपनी टीम और पुलिस के साथ बुराड़ी स्थित ’18 Plus Beauty Temple’ स्पा पहुंची।पुलिस का एक ऑफिसर और डीसीडब्ल्यू का स्टाफ पहले कस्टमर बनकर स्पा में घुसा।इसके बाद डीसीडब्ल्यू की पूरी टीम और पुलिस की पूरी टीम स्पा सेंटर पर पहुंचे।

दोनों ही टीमों ने सभी कमरों की तलाशी ली तो पता लगा कि वहां पर छोटे-छोटे तहखाने जैसे कमरे बने हुए थे।3 फ्लोर पर, जहां पर बिस्तर थे,वहां पर आपत्तिजनक चीजें भी मिलीं।दिल्ली महिला आयोग के मुताबिक उन्हें 3 लड़कों ने बताया कि वो कस्टमर हैं और वहां सेक्स रैकेट चल रहा है।स्पा में बड़े लोहे के गेट थे जिन्हें बटन द्वारा बंद और खोला जाता था।4 लड़कियां,3 कस्टमर और इस रैकेट को चलाने वाले तीन लोगों को पुलिस थाने ले गई है।

दिल्ली महिला आयोग के मुताबिक यह जगह सेक्स रैकेट के लिए इस्तेमाल की जा रही थी। मौके से कई आपत्तिजनक चीजें भी मिलीं जिन्हें पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।पुलिस CCTV की फुटेज भी ढूंढ रही है। इसकी और भी शाखाएं हैं जो सील होनी चाहिएं और उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मैनेजर और उसके सहयोगियों को कड़ी सजा होनी चाहिए।

लोकल पुलिस के मुताबिक उन्हें दिल्ली महिला आयोग की तरफ से शिकायत मिली और वो इस बाबत मामला दर्ज कर रहे हैं।पुलिस के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।बुराड़ी पुलिस इस मामले में FIR दर्ज कर रही है।हालांकि,संचालक के पास स्पा का लाइसेंस था लेकिन अगर स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट चल रहा था तो इस बाबत उचित कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *