अपने साथियों के साथ नैनीताल घूमने निकले नर्सिंग होम के एमडी की सड़क हादसे में मौत
बरेली जिले के फरीदपुर में एक सड़क हादसे में कानपुर के एसडी नर्सिंग होम के एमडी डॉक्टर सत्यदेव कुशवाहा की मौत हो गई।घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे फरीदपुर के लखनऊ हाईवे की है।मोहर्रम की छुट्टी पर कानपुर में फिल्म देखने के बाद अपने पांच साथियों के साथ नैनीताल घूमने के लिए निकले।डॉक्टर कुशवाहा की गाड़ी बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई।
जानकारी मिली है कि डॉक्टर कुशवाहा और उनके पांच साथी क्विड कार में सवार हो कर नैनीताल जा रहे थे।इस दौरान फरीदपुर के लखनऊ हाईवे पर उनकी कार गलत दिशा में खड़ी एक ट्रक से टकरा गई।टक्कर इतनी तेज थी कि कार सीधे ट्रक के अंदर जा घुसी और उसके पूरी तरह परखच्चे उड़ गए।बताया गया कि जिस ट्रक से कार टकराई, वह तीन दिनों से उसी जगह पर खड़ा था।
इसी दौरान घटना में डॉक्टर कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं कार सवार अन्य पांच लोग घायल हो गए।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में सभी घयलों को बरेली के निजी अस्पताल पहुंचाया।आस पास ले लोगों ने भी सड़क पर काफी भीड़ लगा ली जिससे और चालकों का निकलना मुश्किल होगया।घायलो के परिजनों को इस घटना की सूचना दे दी गई है।कार का अगला हिस्सा पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है।लोगों का कहना है कि कार चालक को नींद की झपकी लगने के कारण यह दुर्घटना हुई है।