इकाना स्टेडियम/लखनऊ: अखिलेश यादव ने कहा बनाया नहीं उद्घाटन करने पहुँच गये
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलावर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव बटेश्वर आगरा पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने महादेव के मंदिर में पूजा अर्चना की। वहीं पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला। लखनऊ में अटल जी के नाम पर स्टेडियम पर उन्होंने कहा कि बीजेपी ने बनाया नहीं लेकिन उद्घाटन करने पहुंच गए।
अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार से मांग करते हुए कहा कि अटल जी के नाम पर उनके पैतृक गांव में बटेश्वर में आलीशान अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम बनाना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ बोलती है, आज तक 15-15 लाख रूपये जनता के खाते में नहीं आए।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि जब हमारी सरकार आएगी तो वह 300 करोड़ से ज्यादा का विकास बटेश्वर में करेंगे। उन्होंने कहा कि वह शुरू से ही अटल जी के विचारों से प्रभावित रहे हैं ।
वहीं दूसरी तरफ इकाना स्टेडियम को अटल नाम किए जाने पर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि लखनऊ के लिए इससे अधिक खुशी की कोई खबर नहीं होगी। पूज्य अटल बिहारी वाजपेयी जी के प्रति इससे अच्छी श्रद्धांजलि नहीं होगी।
आपको बता दें योगी सरकार ने इकाना स्टेडियम का नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रख दिया है। अब इकाना स्टेडियम को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा।
गौरतलब है कि लखनऊ में नया क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने इकाना ग्रुप को ज़मीन दी थी। LDA और इकाना ग्रुप के बीच करार के मुताबिक इस मैदान का नाम ‘इकाना स्टेडियम’ रखा जाना था, लेकिन योगी सरकार ने रातों रात स्टेडियम का नाम बदल दिया। बता दें, लखनऊ में 24 साल बाद कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होने जा रहा है।