तेज रफ्तार बनी मौत का कारण, सड़क हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में शुक्रवार को तड़के सुबह हुए एक सड़क हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई और अन्य तीन लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकरी ने बताया कि एक निजी वाहन से कुछ श्रद्धालु पंढरपुर की ओर से आ रह थे, उनके वाहन की रफ्तार तेज थी जिसकी वजह से वह आगे चल रहे ट्रैक्टर से टकरा गया। उन्होंने कहा कि घटना में पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और तीन घायलों को सोलापुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। साथ ही कहा कि घटना यहां से 355 किमी दूर संगोला तालुका के मंजरी गांव में पंढरपुर मार्ग की है, श्रद्धालु पंढरपुर में भगवान विट्ठल के मंदिर में दर्शन करने के बाद कर्नाटक के बेलागावी स्थित अपने घर लौट रहे थे।