गहरी खाई में गिरी कार, दो कर्मचारियों की मौत, एक गंभीर
कांगपिओ-कल्पा मार्ग पर रिकांगपिओ के समीप मंगलवार देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई है और एक अन्य घायल हो गया है। पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। इस हादसे का शिकार बने दोनों मृतक और घायल जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय रिकांगपिओ में तैनात थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात करीब 10 बजे शरप ज्ञाछो अपनी सेंट्रो कार एचपी 25 ए 3980 को लेकर रिकांगपिओ बाजार की तरफ आ रहा था कि बचत भवन के पास वह गाड़ी से अचानक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी सड़क से करीब 50 मीटर नीचे गिर गई। जिससे गाड़ी में सवार पवन कुमार, शरप ज्ञाछो और ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही रिकांगपिओ थाना से पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त तीनों व्यक्तियों को तुरंत घायल अवस्था में क्षेत्रीय चिकित्सालय पहुंचाया, लेकिन तब तक पवन कुमार और शरप ज्ञाछो ने दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल ओम प्रकाश को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। हादसे के मृतक की पहचान पवन कुमार (45), पुत्र रोशन लाल, गांव कुठेड़, तहसील शाहपुर, जिला कांगड़ा और शरप ज्ञाछो (29), पुत्र नवरंग थारचेन, निवासी काजा के रूप में हुई है।
बैल के हमले से घायल चिकित्सक की मौत
रिकांगपिओ में बैल के हमले से घायल निजी क्लीनिक के चिकित्सक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार एचडीएफसी बैंक के नजदीक डॉ. वीके विश्वास एक बैल को चारा डाल रहे थे तो इसी दौरान बैल ने उन पर हमला कर दिया और वे सिर के बल गिर गए।
पुलिस के अनुसार डॉ. विश्वास सिर के बल गिरे थे इसी कारण उन्हें गंभीर चोटें आईं और उनकी मृत्यु हो गई है। थाना रिकांगपिओ से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों को इसके बारे में सूचित कर दिया गया है। दोनों मामलों की पुष्टि एसपी किन्नौर एसआर राणा ने की है।