Final Result : एक क्लिक में जानें चुनाव का पूरा परिणाम
उत्तराखंड में हुए निकाय चुनाव का परिणाम सामने आ गया है। मंगलवार को हुई मतगणना ने सब की धड़कन है थाम दी थी। किसी राउंड में कोई प्रत्याशी आगे होता था तो दूसरे राउंड में दूसरा प्रत्याशी उसके आगे निकल जाता था। उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव में मेयर और अध्यक्ष पद की 84 सीटों पर चुनाव हुआ था। मंगलवार देर रात तक चली मतगणना में 83 सीटों का परिणाम सामने आ गया। इन 83 सीटों के परिणाम में सबसे ज्यादा सीटें भाजपा ने हासिल की।
आपको बता दें भाजपा ने 34 सीटों पर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस के खाते में 25 सीटें आई। इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। निर्दलीय के खातों में 23 सीटें आई। वहीं पर बसपा ने एक सीट पर कब्जा बनाया लेकिन आम आदमी पार्टी समाजवादी पार्टी और क्षेत्रीय पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया।
आइए नजर डालते हैं मेयर की सीटों पर/-
सबसे पहले आपको बता दें कि उत्तराखंड में 7 मेयर की कुर्सी पर कौन काबिज़ है। देहरादून हरिद्वार काशीपुर ऋषिकेश रुद्रपुर कोटद्वार और हल्द्वानी का परिणाम सामने आ चुका है। इन 7 जगहों में पांच जगहों पर भाजपा ने बाजी मारी है। देहरादून ऋषिकेश काशीपुर रुद्रपुर हल्द्वानी में भाजपा ने जीत का परचम लहराया है। वहीं पर कोटद्वार नगर निगम में कांग्रेस की हेमलता नेगी ने बाजी मार दी । हरिद्वार की भी मेयर की कुर्सी कांग्रेस के पाले में चली गई।