लखनऊ : 9 घंटे में 200 गड्ढों की पैचिंग कर देगी ये नई मशीन
प्रभारी मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने किया इंजेक्शन बोतल पंचिंग मशीन का शुभारंभ । नई टेक्निक से 9 घंटे में 200 गड्ढों में कर सकती है पैच वर्क। लोगों को महीनों तक सड़कों के गड्ढों से परेशान नहीं होना पड़ेगा। शिकायत दर्ज कराने के बाद इंजेक्शन पोथ पैकिंग मशीन पहुंच जाएगी और इस नई टेक्निक से 5 मिनट में पैचिंग करके सड़क के गड्ढे को भर देगी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सड़कों का पैच वर्क का काम शुरू हो गया है ।
अमेरिका में इजाद हुई यह मशीन राजधानी लखनऊ में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए आ चुकी है इसकी खासियत है कि बारिश के दिनों में सड़क के गड्ढों में भरे पानी को 40 किलोग्राम की क्षमता के वायु दबाव से रोक लेगी और धूल मिट्टी हटाने के बाद सड़क निर्माण सामग्री इंजेक्ट करके कॉम्पेक्टर से समतल कर देगी इस मशीन में 9 घंटे में 150 से 200 घंटे की पैकिंग करने की क्षमता है।
डेमो देखने के बाद मुंबई की इंफ्रा कंपनी से नगर निगम करार करने जा रहा है . पैचिंग किए गए कार्य की 1 साल की गारंटी भी कंपनी लेगी । बांग्लादेश , भूटान और दक्षिण भारत में इस मशीन से सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का काम पहले से किया जा रहा है । प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्माण कार्य में कई टेक्निक को अपनाने पर जोर दिया है। इसी के तहत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जहां गड्ढ़े है वहा पर पैच वर्क का काम शुरू हो गया है । इस तकनीक को पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा । डेमो देखने एनएचआई के अधिकारी भी पहुंचे।