NDA को गुडबाय कह सकते हैं उपेंद्र कुशवाह!
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में जारी उठापटक के बीच केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने अपना मन बना लिया है। उन्होंने कहा, ‘मैं शनिवार को पटना में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करूंगा और आप एक बड़े फैसले की उम्मीद कर सकते हैं।
वहीं, कुशवाहा ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से एक बार फिर मिलने का वक्त मांगा है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि उन्हें मिलने का वक्त मिलेगा।
कुशवाहा ने कहा कि एनडीए से सीट शेयरिंग पर उनकी बात बन जाएगी और अगर नहीं बनी तो वे प्रधानमंत्री से भी बात करेंगे।
दूसरी ओर, जेडीयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इनके जाने से एनडीए की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
वहीं, आरएलएसपी नेता प्रदीप मिश्र ने कहा कि उनकी पार्टी वशिष्ठ नारायण सिंह की बातों को गंभीरता से नहीं लेती है। उन्होंने कहा कि उनकी बात बीजेपी से हो रही है क्योंकि रालोसपा का गठबंधन बीजेपी से ही है।