कर्नाटक उपचुनाव नतीजे live: कांग्रेस- जेडीएस की दीवाली रही शानदार, बीजेपी बचा पाई मात्र एक सीट
कर्नाटक में तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती मंगलवार को जारी है। यहां बेल्लारी सीट पर बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए कांग्रेस उम्मीदवार बीएस उग्रप्पा ने जीत दर्ज की है। वहीं जामखंडी विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस के आनंद न्यामा गौड़ा ने जीत दर्ज की है।
इसके अलावा रामनगर विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की पत्नी अनिता कुमारस्वामी ने अपना परचम लहराया।
मांड्या लोकसभा सीट पर जेडीएस निर्णायक जीत के करीब है। वहीं शिमोगा लोकसभा सीट पर बीजेपी के बीवाय राघवेंद्र बढ़त बनाए हुए हैं।
वहीं पांच में से चार सीटों पर कांग्रेस-जेडीएस की बढ़त पर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट किया, “कर्नाटक में 4-1 रिजल्ट देखकर लग रहा है जैसे कोहली की कप्तानी में भारत ने कोई टेस्ट सीरीज जीती हो. गठबंधन ने कर दिखाया.”
4-1 result (unsure about Shimoga LS) in Karnataka looks like a Test series win under Virat Kohli. Coalition has delivered.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 6, 2018
बता दें कि इस उपचुनाव को कांग्रेस-जेडीएस की साझेदारी का एक टेस्ट माना जा रहा है, क्योंकि इसके नतीजों का सीधा असर 2019 के लिए कर्नाटक की सियासी जोड़-तोड़ पर पड़ सकता है।
वहीं बेंगलुरु में पार्टी ऑफिस के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है
Karnataka: Congress workers celebrate outside the counting station in Bellary. Congress’ candidate VS Ugrappa is leading by 184203 votes in the parliamentary seat. #KarnatakaByElection2018 pic.twitter.com/4y6l9ZqY8j
— ANI (@ANI) November 6, 2018