अमरिंदर सिंह: केजरीवाल से बेहतर जानकारी एक स्कूली बच्चा भी रखता है
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दिल्ली के के इस दावे को रविवार को ‘बेतुका’ बताया कि पंजाब में पराली जलाया जाना राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के ऊंचे स्तर के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है। इसके साथ ही उन्होंने हैरानगी जताते हुए कहा कि क्या आप नेता वाकई में आईआईटी पास इंजीनियर हैं।
पंजाब में पराली जलाने की उपग्रहीय तस्वीरों की केजरीवाल की दलील पर सिंह ने कहा कि यहां तक कि एक स्कूली बच्चा भी बेहतर जानकारी रखता है.
पंजाब पर केजरीवाल के आरोपों को बेतुका बताते हुए सिंह ने कुछ आंकड़े पेश किए।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक दिसंबर और जनवरी में भी 300 के पार होती है, जब पड़ोसी राज्यों में पराली नहीं जलाई जाती है. यह स्पष्ट तौर पर संकेत देता है कि राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता पर उसके अपने स्रोतों का ही असर होता है।
सिंह ने कहा, कि दिल्ली के लोगों के लिए शासन के मोर्चे पर कुछ कर पाने में विफल रहने के बाद मुख्यमंत्री (केजरीवाल) हमेशा की तरह झूठ और मनगढंत बातों का सहारा लेने की कोशिश कर रहे हैं।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में यह पता चल जाएगा कि पंजाब उनके और उनकी पार्टी के बारे में क्या सोचता है।