अनन्या पांडे के बाद अब उनकी बहन अलाना पांडे का करियर बनाएंगे करण जौहर
बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर कोई स्टार किड्स का करियर सांवरा है उन्होंने अब तक कई बॉलीवुड सितारों के बच्चों को सिनेमा जगत में लॉन्च किया है। चाहें वो वरुण धवन हो , आलिया भट्ट हो या अनन्या पांडे हो। अभी भी करण जौहर बॉलीवुड सितारों के बच्चों को लॉन्च करने में पीछे नहीं हटे हैं। अनन्या पांडे को स्टार बनाने के बाद अब करण जौहर उनकी बहन अलाना पांडे को फिल्मी दुनिया में उतारने जा रहे हैं।इस बार न केवल अलाना बल्कि करण जौहर स्टारकिड्स की पूरी फौज लेकर ओटीटी पर आने वाले हैं। दरअसल करण जौहर ने द ट्राइब के नाम पर ओटीटी सीरीज प्रोड्यूस की है। यह सीरीज आपको अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखने को मिल जाएगी। इस सीरीज में अलाना पांडे, अलाविया जाफरी, सृष्टि पोरी, आर्याना गांधी और अल्फिया जाफरी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं।