कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी जल्द ही होगी रिलीज, लेकिन फिल्म में लगेंगे कई कट्स
कंगना रनौत आए दिन विवादों की वजह से चर्चाओं में छाई रहती है। जनता को कंगना रनौत की विवादित पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म इमरजेंसी का रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार था फिल्म की रिलीज डेट 6 सितंबर 2024 थी लेकिन सिख कम्युनिटी द्वारा विरोध प्रदर्शन करने के बाद से इस फिल्म को रिलीज करने पर रोक लगा दी गई।
लेकिन अब कंगना रनौत के सभी निराश फैंस के लिए एक गुड न्यूज़ है दरअसल इमरजेंसी फिल्म को रिलीज करने के लिए रास्ते को एकदम साफ कर दिया गया है। आपको बता दें कि सेंसर बोर्ड ने सिख कम्युनिटी की धमकियों के बाद से ही इमरजेंसी को अभी तक कोई सर्टिफिकेट नहीं दिया है जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज की सुनवाई मुंबई के हाईकोर्ट में की जा रही है अब इस पर सेंसर बोर्ड ने अपना जवाब देते हुए बताया है कि अगर कंगना फिल्म इमरजेंसी में कुछ कट्स लगवाने के लिए राजी हो जाएं तो फिल्म को सर्टिफिकेट दिया जा सकता है.
आपको बता दें की फिल्म इमरजेंसी के मार्क्स ने सेंसर बोर्ड पर यह गंभीर आरोप लगाए थे कि उन्होंने जानबूझकर फिल्म को रोक कर रखा हुआ है। जिसका जवाब देते हुए सेंसर बोर्ड के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने, जस्टिस बीपी कोलाबावाला और फिरदौस पूनीवाला की बेंच को बताया कि सेंसर बोर्ड की समीक्षा कमेटी ने फिल्म में कुछ कट के सुझाव दिए हैं.