कभी सोचा है? कुत्ते टांग उठाकर ही क्यों करते हैं सूसू ? जानिए रोचक तथ्य
जब हम कुत्ता जाति की बात करते हैं तो हमें उसकी वफादारी तो याद आती ही है, लेकिन इसके अलावा जो एक बात और ज़हन में आती है जो उसमें न्यारी है । वो है उसका किसी पेड़ या गाड़ी के टायर जैसी चीजों पर टांग उठा के सूसू करना ।
कभी आपने सोचा कि ये कुत्ते ऐसा ही क्यों करते हैं ? इसके पीछे क्या लॉजिक होगा ? तो आज हम आपको इसके पीछे के लॉजिक को बताएंगे । हमने अक्सर देखा होगा कि आप कुत्तों को कितना भी खुला मैदान दे दो लेकिन वो सूसू करने के लिए कोई पेड़ ,दीवार, या गाड़ी का टायर ही तलाशेंगे ।
दरअसल इसके पीछे एक बड़ा लॉजिक काम करता है और वो है कुत्तों की ठरक । हाँ भाई सही कह रहा हूँ , ठरक ही है । अक्सर कुत्ते ऐसी चीजों पर सूसू करना पसंद करते हैं जो खड़ी हों, उनकी लम्बाई से ज्यादातर ऊँची हों और अगर ऊँची नहीं तो उनकी हाइट के बराबर तो हों ही ।
कुत्ते अपनी नाक की ऊँचाई के बराबर ही सूसू करते हैं ताकि दूसरा कुत्ता या कहें कुत्ती और डिस्कवरी चैनल की भाषा में कहें तो मादा कुत्ता उसे आकर सूँघ सकें । इस तरीके से वह अपनी गंध विपरीत लिंग वाले कुत्तों पर छोड़ देते हैं जिससे वह उस गंध से उसकी तरफ आकर्षित होकर अपने रिलेशनशिप को आगे बढ़ा सकें या कहें कि आपस में संबंध बना सकें।
इसी तरह वो दूसरों कुत्तों को अपने इलाके के बारे में बता पाते हैं । और ये कारण है कि कुत्तों को पेड़, या कोई खड़ी चीज देखकर टांग उठाने का मन कर जाता है ।