शर्टलेस पोस्ट डालकर सलमान खान ने दी कोरोना वायरस से बचने की नसीहत
बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान सोशल मीडिया पर बहुत सक्रीय रहते हैं। सलमान खान अक्सर अपने फैंस के साथ कभी फिल्म तो कभी फिटनेस को लेकर चर्चा करते हुए सोशल मीडिया पर दिखते हैं। इस बार सलमान खान ने इंस्टा पर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने भारतीय सभ्यता से संबन्धित कैप्शन भी लिखा है।
आपको बता दें कि ये किसी फिल्म या फिटनेस से संबंधित पोस्ट नहीं है बल्कि ये आज कल चर्चा में रह रहे कोरोनावायरस से संबंधित एक पोस्ट है।
अपने इस पोस्ट में सलमान शर्टलेस होकर हाथ जोड़े नजर आ रहे इस तस्वीर पर सलमान खान ने कैप्शन लिखा, ‘ नमस्कार, हमारी सभ्यता में नमस्कार और सलाम है। जब कोरोनावायरस खत्म हो जाए तब हाथ मिलाओ और गले लगो।’
सलमान खान का ये पोस्ट उनके फैंस काफी पसंद आ रहा हैं। साथ ही ये पोस्ट वायरल होना भी शुरू हो गया है।
याद रहे कि सलमान खान जल्दी ही फिल्म राधे में नजर आएंगे। सलमान खान ने अपनी फिल्म का शूट भी शुरू कर दिया है। फिल्म में सलमान खान के साथ रणदीप हुड्डा, दिशा पाटनी और जैकी श्रॉफ स्क्रीन शेयर करेंगे। इस फिल्म को वांटेड का सीक्वल भी बताया जा रहा है। फिल्म के निर्देशक प्रभुदेवा हैं।