प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर देश हैरान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ देर पहले एक ट्वीट किया जिससे सभी लोग चौंक गए। दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट हट ने की बात कही। उन्होंने लिखा कि वो सोशल मीडिया छोड़ने पर विचार कर रहे है ।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा , ‘इस रविवार (8 मार्च) को मैं फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब समेत अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने पर विचार कर रहा हूं। इस बारे में मैं आपको जानकारी दे दूंगा।’
उन्होंने अपने निजी ट्विटर हैंडल @narendramodi से इसकी जानकारी दी। प्रधानमंत्री के इस पोस्ट के बाद से ही लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी है। कुछ लोग प्रधानमंत्री से सोशल मीडिया ना छोड़ने की गुजारिश कर रहे है, तो कुछ का कहना है कि वो ट्विटर सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी के कारण ही चला रहे हैं।
ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री मोदी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता है।
आपको बता दें कि ट्विटर पर उनके 5 करोड़ 33 लाख 70 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स है और वो खुद 2373 लोगों को फॉलो कर रहे हैं । फेसबुक पर उनके पेज पर 4 करोड़ 47 हजार से ज्यादा लाइक है। यूट्यूब पर पीएम मोदी के 45 लाख फॉलोवर्स है जबकि इंस्टाग्राम पर 3 करोड़ 52 लाख लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं।