एक समय आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी इस अभिनेत्री ने की खुदकुशी
26 दिसम्बर 2019 में फिल्म और टीवी एक्टर कुशल पंजाबी ने आत्महत्या की थी और तीस दिनों के अंदर ही एक और टीवी ऐक्टर की खुदकुशी का मामला सामने आया है| “दिल तो हैप्पी है “से टीवी में अपना डेब्यू कर चुकी एक्ट्रेस सेजल शर्मा ने बीते शुक्रवार की सुबह फांसी लगाकर मौत को गले लगाया| उन्होंने मीरा रोड स्थित अपने आवास में आत्महत्या की | सेजल ने सिमी खोसला का किरदार निभाया था जिसके लिए उनको खासतौर से जाना जाता है|
सेजल आमिर खान के साथ एक विज्ञापन में भी काम कर चुकी है ये विज्ञापन था Vivo फोन का|
इसके अलावा भी सेजल कई और विज्ञापनो में नजर आ चुकी है| सेजल टीवी सीरिअल “दिल तो हैप्पी है” के अलावा “आज़ाद परिंदे” के नाम से एक वेब सीरीज भी कर चुकी है|
उन्होंने खुदकुशी से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें सेजल ने इस कदम को उठाने का कारण निजी बताया| आपको बता दे कि सेजल अपने माता पिता की मर्जी के खिलाफ 2017 में मुंबई आई थी| एक इंटरव्यू के जरिए सेजल ने बताया था कि वो एक मिडल क्लास फॅमिली से होने की वजह से उनका परिवार ऐक्टिंग मे करियर बनाने के उनके इस फैसले से खुश नहीं था|
सेजल द्वारा उठाए गए इस कदम से उनके फैन्स और उनके करीबी दोस्त भी सदमे मे है| उनके साथ काम कर चुके निर्भय शुक्ला ने कहा कि “पिता के बिगड़े स्वास्थ्य से सेजल मानसिक तनाव में थी| 15 नवंबर को उन्हें मैसेज करके मिलने के लिए पूछा तो उन्होनें कहा कि “एक मेडिकल इमर्जेंसी की वजह से वो उदयपुर जा रही है |” जब मैने उनसे पूछा कि क्या हुआ तब उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि “मेरे पिता को दिल का दौरा पड़ा है|” आगे बात करते हुए निर्भय ने बताया कि “सेजल के पिता लंबे अर्से से बीमार थे| वे कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे|हार्ट अटैक की खबर ने जरूर उसे हिलाकर रख दिया होगा| मैं लगातार उसके संपर्क में था और उसका कहना था कि वो ठीक हो रही है हालाकि सब ठीक नहीं था और फिर में अपने काम में व्यस्त हो गया|”
सेजल मूल रूप से उदयपुर (राजस्थान) की रहने वाली थी और उनका अंतिम संस्कार भी उदयपुर में ही होगा|