बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत, परिवार में मचा कोहराम
लखनऊ: गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में सुल्तानपुर रोड पर कोडरा गांव के पास सोमवार रात विपरीत दिशा से आ रहे बेकाबू ट्रक ने एक बाइक सवार मछली विक्रेता नीरज (25) को रौंद दिया। उसका शव ट्रक के पहिये में फंसकर दूर तक घसीटता रहा। ग्रामीणों ने दौड़ाकर ट्रक को पकड़ा, जिसके बाद पुलिस मौके पर आई और ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया। नीरज की मौत की खबर से परिवारीजनों में कोहराम मच गया। इंस्पेक्टर डीके उपाध्याय ने बताया कि धौवरारा गांव निवासी नीरज बाइक से घर जा रहा था तभी सामने से आ रहे ईंट-भट्ठा के ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।
नीरज ट्रक के पहिये में फंस गया और काफी दूर तक घसीटता चला गया। हादसा देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए। शोर मचाते हुए ग्रामीण ट्रक के पीछे दौड़े और चालक को दबोच लिया। सूचना पाकर आई पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। ट्रक के नंबर के आधार पर उसके मालिक से संपर्क किया गया है।
कार बेकाबू होकर डिवाइडर में घुसी
वहीं सुल्तानपुर हाईवे पर हुए एक हादसे में गोसाईंगंज के बलियाखेड़ा गांव निवासी संजय घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि चांदसराय गांव के पास संजय की बाइक खड़े ट्रक में घुस गई थी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इसके अलावा सीतापुर हाईवे पर लखीमपुर जा रही टेंपो ट्रैवलर का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित हो गया और बाइक सवार अटरिया निवासी संदीप यादव को टक्कर मार दी। संदीप बुरी तरह से घायल हो गया है। उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
उधर, कैसरबाग से आईटी चौराहा की तरफ जा रही कार परिवर्तन चौक के पास बेकाबू होकर डिवाइडर में घुस गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार बहुत ज्यादा थी। डिवाइडर से टकराने के बाद कार पलट गई। उसमें बैठे दो लोगों को चोटें आई हैं।
पुलिसकर्मियों ने घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा। कार के नंबर की पड़ताल की गई तो वह अलीगंज के अनिल अवस्थी की निकली। फिलहाल, पुलिस ने कार थाना में खड़ी करा ली है। घायलों को मामूली चोटें आई थीं। ट्रॉमा सेंटर में उपचार कराकर वह चले गए।