छठ पर हुए अलग- अलग हादसों में 30 लोगों की मौत
बिहार के विभिन्न हिस्से में छठ पर्व से जुड़े अलग-अलग हादसों जैसे भगदड़, दीवार गिरने और डूबने से शनिवार से रविवार तक 18 बच्चों सहित 30 लोगों की मौत हो गई। रविवार को विभिन्न तालाबों और जलाशयों में उगते सूरज को अर्घ्य देने बाद यह पर्व संपन्न हो गया। जानकारी के मुताबिक, समस्तीपुर जिले के बडगांव में दीवार गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को हसनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं औरंगाबाद में संध्या अर्घ्य के दौरान भगदड़ में दो बच्चों की मौत हो गई। उधर समस्तीपुर के खजूरी गांव में 35 वर्षीय एक युवक की डूबने से मौत हो गई, जबकि बेगूसराय में तीन बच्चे एक तालाब में डूब गए, जिनमें से दो को गोताखोरों ने बचा लिया।
भागलपुर में भी अलग-अलग तालाबों में चार लोग एक तालाब में डूब गए, जबकि एक लापता है। पर्व के दौरान वैशाली में छह, पूर्णिया में सात और खगड़िया जिले में भी पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई। इनमें 10 नाबालिग शामिल थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अवसर पर भगवान भास्कर से राज्य की सुख, समृद्धि और विकास की प्रार्थना की।