भिखारी की हुई मौत,बैंक में जमा है इतने लाख रूपए की सुनकर दंग रह जाएंगे आप

0

शुक्रवार को 82 साल के इस भिखारी की मानखुर्द और गोवंडी स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पार करने की कोशिश में ट्रेन से कटकर मौत हो गई।जीआरपी आजाद के बेटे से संपर्क करने की कोशिश कर रही है जो राजस्थान में रहता है।पुलिस को भिखारी का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला। जिसके बाद जीआरपी ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया।

स्थानीय लोगों ने उसकी पहचान आजाद के तौर पर की जो हार्बर लाइन पर भीख मांगा करता था। वाशी जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर नंदकुमार सास्ते ने कहा,’आगे जांच करने पर हम उसकी झोपड़ी तक पहुंचे।एक पड़ोसी ने हमें बताया कि आजाद अकेला रहता था और उसका कोई रिश्तेदार नहीं है।हमने उसकी झोपड़ी में छानबीन की ताकि उसके परिवार के बारे में कुछ पता चल सके।’

वाशी जीआरपी के सब इंस्पेक्टर प्रवीण कांबले ने कहा,’हमें वहां चार बड़े डिब्बे और एक गैलन मिला।उसने इनके अंदर एक,दो,पांच और 10 रुपये के सिक्कों को प्लास्टिक की थैलियों में रखा हुआ था।हमने शनिवार शाम से रविवार तक सिक्कों को गिना और यह 1.75 लाख रुपये निकले।’

सास्ते ने कहा,’हमें स्टील के डिब्बे में पैन कार्ड,आधार कार्ड और वरिष्ठ नागरिक कार्ड मिला जो सभी आजाद के नाम पर थे।दस्तावेजों के अनुसार उसका जन्म 27 फरवरी को 1937 में हुआ था। वह पहले शिवाजी नगर मे रहता था।’

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को एक झोपड़ी में रहने वाले भिखारी बिरादीचंद पन्नारामजी आजाद के पास से 8.77 लाख रुपये का फिक्स डिपॉजिट (सावधि जमा),बैंक खातों में जमा 96,000 रुपये और 1.75 लाख के सिक्के मिले है।रसीद से पता चलता है कि आजाद राजस्थान के रामगढ़ का रहने वाला था और उसका सुखदेव नाम का बेटा है। जो उसके बैंक खातों का नॉमिनी है। हम सुखदेव से संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं।’

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *