दीवार गिरने से डेढ़ साल के मासूम ने गवांई जान,घर में पसरा मातम,ये वजह आई सामने

0

नई दिल्ली के आनंद विहार इलाके में तीसरी मंजिल पर बनी सीढ़ियों की दीवार गिरने से डेढ़ साल के रितेश की मौत हो गई। परिजन उसका शव लेकर यूपी के फतेहपुर स्थित अपने गांव चले गए। आनंद विहार थाना पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है।

पुलिस की माने तो रमेश गली नंबर-13, कड़कड़ड़ूमा गांव में पत्नी संगीता देवी, बेटी दीपिता (6), दीपांशी (3) और डेढ़ वर्षीय बेटे रितेश के साथ रहता था।

सोमवार सुबह रमेश इंदिरापुरम स्थित एक कंपनी में अपने केयरटेकर के काम पर गया था। करीब 8 बजे संगीता रितेश को लेकर तीसरी मंजिल स्थित छत पर कपड़े सुखाने गई। मकान मालिक योगेंद्र ने सीढ़ियों की जर्जर दीवार पर कील ठोककर रस्सी बांधी हुई थी। संगीता ने रितेश को वहीं बिठा रखा था। गीले कपड़े डालते ही रस्सी के साथ दीवार वहीं खेल रहे रितेश के ऊपर गिर गई। 

संगीता ने शोर मचाया और बेटे को मलबे से निकालकर पड़ोस में रहने वाली ननद के साथ हेडगेवार अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने रितेश को मृत घोषित कर दिया। रमेश ने बताया कि वह तीन माह पूर्व ही यहां रहने आया था। उसने मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *