यूपी में बारिश से अब तक 17 की मौत, इस तारीख तक जारी रहेगा सिलसिला

0
heavy rainfall in lko

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। गुरुवार सुबह से शुरू हुई बारिश अब भी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक यह सिलसिला 29 सितंबर तक जारी रहेगा। मानसून सीजन में गुरुवार पहला ऐसा दिन रहा, जब यहां दिन भर बारिश हुई। मूसलाधार बारिश की वजह से अवध क्षेत्र में हुए अलग-अलग हादसों में सात लोगों की मौत हो गई।

महोबा में तीन, भदोही में दो और वाराणसी में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई है। प्रतापगढ़ में भारी बारिश से अब तक चार लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। बारिश की चेतावनी को देखते हुए लखनऊ, अमेठी, अयोध्या और उन्नाव में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए है। हालांकि नामांकन का काम जारी रहेगा।

बारिश की वजह से लखनऊ का तापमान बुधवार के 32.3 के मुकाबले गुरुवार को पारा 7.1 डिग्री लुढ़ककर 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसे देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को जिले में कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।

बुधवार रात से शुरू हुई बारिश अवध क्षेत्र पर आफत बनकर बरसी है। अवध के रायबरेली में एक बच्ची समेत दो, बाराबंकी में तीन, अयोध्या में एक और अंबेडकरनगर में एक ग्रामीण की जान चली गई। उधर वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के रेवतपुर गांव में भी भारी बारिश से एक मकान गिर गया, जिसमें दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। महोबा में एक मकान पर बरगद का पेड़ गिरने की वजह से घर में सो रहे दो बच्चों समेत तीन की मौत हो गई।

भदोही में भी कच्चा मकान गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई और बेटी की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रतापगढ़ में भारी बारिश से अब तक चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कुंडा के बरई गांव में कच्चा मकान गिरने से एक वृद्ध की मौत हुई। कोहड़ौर के सरायरजाई गांव में कच्ची दीवार गिरने से बच्ची की मौत।

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। गुरुवार रात साढ़े आठ बजे तक 53.4 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। मानसून की टर्फ लाइन उत्तर प्रदेश, बिहार होती हुई पश्चिम बंगाल की ओर जा रही है। मौसम में यह बदलाव इसी के चलते हुआ है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार दो दिन बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश और लखनऊ में बारिश का प्रभाव कम हो जाएगा। शुक्रवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर भी भारी बारिश की संभावना है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए मदद के निर्देश। भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रभावित जिलों के अधिकारियों को लोगों को तत्काल मदद उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अधिकारी घरों से निकलकर जहां भी जलभराव या अन्य कोई दिक्कत है वहां पहुंचकर लोगों की मदद करें।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और खबरें